जिंदगी कुछ यू बिताते चले जा रहे हैं,
अपनो की जरुरतो को पूरा करते-करते अपनो को ही खोते जा रहे हैं,
खोये हुए कल के भोझ तले आज को भी गवा रहे हैं,
यूं तो जुडते बहुत लोग है जिंदगी के सफर मे लेकिन वक्त के साथ कुछ होते जुदा भी जा रहे हैं,
जिंदगी कुछ यू बिताते चले जा रहे हैं रिश्ते बढाते और अहमियत घटाते चले जा रहे हैं,
जिंदगी का मतलब धुंढते-धुंढते जीना ही भुलते जा रहे हैं,
जिंदगी कुछ यूं बिताते चले जा रहे हैं….।।
“This moment is Life! Live it Now!”
Good one, please try to write positive quotes that can inspire other people too.
LikeLiked by 1 person
Thanks ❤️ , I will try for sure
LikeLike